कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र में शराब तस्करी पर रोक लगाने के अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करचांद-भभुआ मुख्य मार्ग से एक पिकअप वैन से 2250 बोलत विदेशी शराब बरामद की है. मौके से कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है और गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान यूपी के वाराणसी अंतर्गत लोहता थाना क्षेत्र निवासी राजू खान का बेटा काजू खान के रूप में हुई है. उससे पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है.
चांद-भभुआ मुख्य मार्ग से बरामद हुई शराब
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की बड़ी खेप बिहार लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और कार्रवाई करते हुए चांद-भभुआ मुख्य मार्ग से 2250 बोतल शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र से देसी शराब बरामद
वहीं, भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर खुर्द गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी राधे श्याम सिंह का बेटा बदन सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त की है.