कैमूर(भभुआ): जिले मेंशराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में पुलिस ने 139 बेतल विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त कर ली.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय:140 विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
दरअसल, पूरा मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव बाजार का है. जहां पुलिस लॉकडाउन पालन कराने के लिए सड़क पर थी. तभी यूपी की ओर से आ रहे बाइक सवार ने पुलिस को देख अपनी रफ्तार तेज दी.
शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास बैग से 139 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान यूपी के चंदौली जिले के कुर्मी गांव निवासी रामधनी राम का बेटा चंदन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि कोरोना जांच के बाद तस्कर को जेल भेज दिया जाएगा.