कैमूर (भभुआ):दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती ककरैत पथ पर यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट के पास यूपी से एक ऑटो में शराब लेकर बिहार में आ रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब कांड में पुलिस पदाधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करे सरकार- HAM
ऑटो की ली गई तलाशी
गिरफ्तार व्यक्ति अमर यादव पिता सुमेर यादव ग्राम कबिलासपुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ का निवासी है. जानकारी के अनुसार, यूपी-बिहार की सीमा पर ककरैत घाट के पास पुलिस के द्वारा शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी यूपी से आ रहे एक ऑटो को रोक कर उसकी तलाशी ली गई.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर:पांच लोगों की संदिग्ध मौत मामले में थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर निलंबित
देसी शराब बरामद
इस दौरान उसके पास से एक झोले में रखे 44 बोतल देसी शराब बरामद किया गया. पुलिस शराब के साथ ऑटो सहित तस्कर को गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने ले आई. जहां पुलिस के द्वारा पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.