बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 53 पुड़िया हेरोइन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार - कैमूर में 6 तस्कर गिरफ्तार

कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने 6 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनसे बड़ी मात्रा में हेरोइन की पुड़िया भी बरामद हुई है.

dfdf
dfdf

By

Published : Nov 21, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 5:12 PM IST

कैमूर:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 53 पुड़िया हेरोइन के साथ 6 आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों से 28 हजार रुपए कैश भी बरामद हुए हैं.

हेरोइन तस्करों पर शिकंजा
जिले में इन दिनों लगातार हेरोइन तस्करी फल-फूल रही है. ऐसे में कैमूर पुलिस के द्वारा इन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं. नगर थाना पुलिस ने एक अभियान चलाकर तीसरी बार ये कामयाबी हासिल की है. हेरोइन तस्कर को 53 पुड़िया और 28 हजार रुपए कैश और मोबाइल और चाकू भी बरामद किया है.

देखें रिपोर्ट

आगे भी जारी रहेगा अभियान-SP
वहीं एसपी ने बताया कि हेरोइन के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. जिसको लेकर इन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास एक जवान को सिविल ड्रेस में हेरोइन खरीदने के लिए भेजा गया था. जिसके बाद इन सभी आरोपियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Dec 14, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details