बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर के शुभम रावत को महाराष्ट्र में फैशन डिजाइनरों में चुना गया नम्बर वन - शुभम रावत को महाराष्ट्र में फैशन डिजाइनर में चुना गया नम्बर वन

कैमूर जिले के रहने वाले शुभम रावत को महाराष्ट्र में मिस्टर एन्ड मिस किंग क्वीन इंडिया 2021 के फैशन डिजाइन में पहला स्थान मिला है. पहला स्थान मिलने पर स्थानीय लोगों और विधायक ने शुभम को बधाई दी एवं सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर.

शुभम रावत
शुभम रावत

By

Published : Aug 29, 2021, 10:57 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले शुभम रावत (Shubham Rawat) को महाराष्ट्र में मिस्टर एन्ड मिस किंग क्वीन इंडिया 2021 के फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) में बिहार से नम्बर-1 (Number-1 from Bihar) चुने जाने पर आसपास के लोग खुशी से झूम उठे. शुभम के घर लौटने पर स्थानीय लोगों के साथ भभुआ से विधायक भरत बिंद (MLA Bharat Bind) ने सम्मानित किया और बधाई दी.

ये भी पढ़ें- नीतीश PM 'मैटेरियल' लेकिन दावेदार नहीं, JDU की राष्ट्रीय परिषद में प्रस्ताव पास

बता दें कि भभुआ शहर के वार्ड नंबर 14 निवासी शुभम कुमार रावत ने मिस्टर एंड मिस किंग क्वीन इंडिया 2021 फैशन डिजाइन में बिहार से पहले विनर बने हैं. शुरुआत से ही शुभम फैशन डिजाइनिंग में दिलचस्पी रखते थे. जहां देश के हर राज्य से लड़कों को चुनकर महाराष्ट्र फैशन डिजाइन के लिए भेजा गया था. वहां विजेता बनकर उन्होंने बिहार और कैमूर का नाम रोशन किया है.

देखें वीडियो

शुभम ने बताया कि 26 अगस्त को महाराष्ट्र के नागपुर में शो आयोजित किया गया. जहां पहले राउंड में 50 बच्चों को चयनित किया गया. इसके बाद ग्रैंड फिनाले मुंबई में हुआ. जहां 16 चयनित बच्चों में मैं पहला विनर रहा. बिहार से मैं अकेला गया था. भारत के लगभग हर राज्य से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चे पहुंचे थे‌. फैशन डिजाइनिंग के 16 चयनित बच्चों में मैं विनर बना.

ये भी पढ़ें-वैशाली में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल

भभुआ विधायक भरत बिंद ने शुभम कुमार रावत को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया. वहीं उनकी मां संजू देवी ने बताया कि मैं अपने बच्चे को लेकर बहुत खुश हूं. मेरे परिवार को भी उस पर गर्व है. इसी तरह मेरा बच्चा आगे और तरक्की करे.

वहीं, भभुआ विधायक भरत बिंद ने बधाई देते हुए कहा कि शुभम पर हमें गर्व है. उसने अपने जिला और राज्य का नाम रोशन किया है. मैं इनके माता-पिता को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details