कैमूर (भभुआ): कैमूर (Kaimur) के कुदरा थाना के सकरी गांव के (Wedding Ceremony) एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना (Police Station) लेकर आई है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Siwan Crime News: सिवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पटना रेफर
गांव के ही शख्स ने की हत्या
मृतक विवेक कुमार कुदरा बारात से अपने गांव लौटा था. वह आलोक सिंह के छत पर आराम करने के लिए अभी कपड़े उतार ही रहा था तभी आलोक ने ही उसे गोली मार दी. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. दोस्त किसी तरह उसे कुदरा पीएचसी ले गये. जहां से उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-कर्ज में डूबे SFC संवेदक ने खुद को मारी गोली, भागलपुर रेफर
लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं
पिछले कुछ महीने से जिले में लगातार बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं को पुलिस रोकने में नकाम साबित हो रही है. अपराधियों का मनोबल दिनों-दिनों बढ़ता जा रहा है. अप्रैल महीने में जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगाईं गांव में अपराधी ने एक खोवा व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. दूसरी घटना में मंदिर में पूजा करने गई एक महिला के गले से बदमाश सोने की चेन खींचकर फरार हो गये थे.