बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शार्ट सर्किट से यूनियन बैंक में लगी आग, कम्प्यूटर सहित कागजात जलकर राख

जिले के मोहनिया अनुमंडल बाजार में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में देर रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने बैंक शाखा से धुआं निकलते देख मोहनिया प्रशासन और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. इस आगजनी की घटना में कम्प्यूटर और अन्य उपकरण सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

Short circuit fire in Union Bank Mohania branch in Kaimur
Short circuit fire in Union Bank Mohania branch in Kaimur

By

Published : May 23, 2021, 5:16 AM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया स्थित यूनियन बैंक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस आगजनी के घटना में बैंक में रखे कम्प्यूटर सहीत अन्य उपकरण और जरूरी कागजात सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डेढ़ घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें -जमुई: कल्याण विभाग के कार्यालय में लगी आग, जरूरी कागजात सहित लाखों का सामान राख

जानकारी के मुताबिक, प्रतिदिन की भांति कार्य अवधि समाप्त होने के बाद यूनियन बैंक के मैनेजर और कर्मी घर चले गए. रात्रि में करीब नौ बजे बैंक से धुंआ निकलते देख लोग भयभीत हो गए. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाना को दी गयी.

मोहनियां के अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह कर्मियों के साथ दो दमकल लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, इस आगजनी सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक और कर्मी भी पहुंच गए.

आगजनी में लाखों का नुकसान

दमकल कर्मियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक बैंक के सभी कम्प्यूटर और अन्य उपकरण सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गए थे.

यूनियन बैंक के मैनेजर अतुल कुमार ने बताया की शार्ट सर्किट से आग लगी थी. अगलगी में कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण और जरूरी कागजात जल गया है. क्षति का वास्तविक आकलन करने के लिए सर्वेयर पहुंच गए हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा की कितना नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें -बांका: 'जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस'

वहीं, अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया की काफी मशक्कत के बाद यूनियन बैंक में लगी आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलने से करीब दो घंटे पहले शार्ट शर्किट से आग लगी होगी. बैंक में खिड़की और रोशनदान नहीं होने के कारण धुंआ मुख्य द्वार से ही निकल रहा था. आग लगने की जानकारी काफी देर बाद लोगों को मिली. किसी तरह बैंक में घुसकर आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details