कैमूर (भभुआ): जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र (Bhagwanpur Police Station Area) में हलवाई की दुकान पर पहुंचकर दबंगो ने दुकान में घुसकर दुकानदार को अगवाकर(Kidnapped the Shopkeeper) करके कसेरू उठा ले गये. जहां ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल (Shopkeeper Seriously Injured) हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- मांझी की दो टूक- 'जातीय जनगणना केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में नीतीश के साथ मिलकर कराएंगे गिनती'
पुलिस के आने पर भी उन्होंने उसे नहीं छोड़ा. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस पहुंची और उसे आजाद कराया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. परिजनों 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार भगवानपुर बाजार में अंतु हलवाई की मिठाई की दुकान है. दुकान पर उनका बेटा निशु बैठा था. तभी कसेरू के पीयूष सिंह, टप्पू सिंह समेत दर्जनों लोग लाठी-डंडे और रॉड से लैस होकर पहुंचे और मारपीट कर उसे बाइक पर बैठाकर अगवा करके कसेरू उठा ले गये. वहां ले जाकर उसकी लाठी-डंडे और रॉड से जमकर पिटाई की.
युवक के उठाकर ले जाने की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर भी दबंगो ने उसे नहीं छोड़ा. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजकर बंधक को छुड़ाया गया. युवक के पिता ने पुलिस-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, थानाध्यक्ष का कहना है कि घायल युवक के पिता का प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन ले लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- किसी और का पति बनने की फिराक में था वो, लड़की ने कहा- 'भर दो मेरी मांग'