कैमूर(भभुआ): जिले के भभुआ में श्री राम नवमीशोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आज चलंत रथ रवाना किया गया. इस रथ को रामनवमी शोभायात्रा समिति के प्रमुख दिनेश गुप्ता जी ने झंडा दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें...लखीसराय: कोरोना, रामनवमी और रजमान को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
जागरूकता के लिए चलंत रथ को किया गया रवाना, घरों में ही दीप जलाकर रामनवमी मनाने की अपील - श्री राम नवमी शोभायात्रा समिति
जिले में लॉकडाउन का असर रामनवमी पर्व पर दिख रहा है. लोग घोड़े-हाथी के साथ रामनवमी का जुलूस निकालते थे. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.
घरों को दीपोत्सव मनाने की अपील
इस रथ के माध्यम से समिति की ओर से आग्रह किया गया कि आप इस जानलेवा कोरोना महामारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घरों में ठीक 12 बजे दोपहर में श्री रामचंद्र जी का जन्म उत्सव मनाएं और शाम 7 बजे अपने-अपने घरों को दीपों से सजाकर दीपोत्सव मनाएं. अपने घरों में किए गए कार्यक्रम का 5:00 मिनट का वीडियो क्लिप बनाकर समिति के whatsapp पर भेजें, जिसका नंबर:6200125150 है.
ये भी पढ़ें...CORONA EFFECT: रामनवमी पर बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन दर्शन देंगे बजरंग बली
बेहतरीन वीडियो को मिलेगा सम्मान
भेजे गए वीडियो में से चयनित 51 श्रीराम परिवारों को समिति के तरफ से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सम्मिलित अमित टिंकल, संतोष खरवार, मुकुंद अग्रवाल, बृजेश सिंह, सुनील केसरी मौजूद थे.