बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे थानाध्यक्ष, दिए निर्देश - कैमूर में लॉकडाउन उल्लंघन

कैमूर में गाइडलाइन का पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष सड़क पर उतर गये.

kaimur
kaimur

By

Published : May 10, 2021, 5:36 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार में कोरोना बेकाबू हो गया है. इसकी चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 5 मई से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउनलगा दिया है. बता दें कि सरकार में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी है.

ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री मोदी से लालू यादव की अपील, कोविड टीका पूरे देश में हो फ्री

सरकार के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सोमवार को थाना अध्यक्ष कुमार ऋषि राज और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च करने के दौरान पुलिस ने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर लाठी भी चटकाई.

गाइडलाइन का करें पालन
थाना अध्यक्ष कुमार ऋषि राज ने लोगों से अपील की है कि आप लोग बेवजह सड़क पर ना घुमें, सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पालन करें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कई दुकानों पर ग्राहक की भीड़ उमड़ी थी. जहां प्रशासन ने ग्राहकों को हटवाया और दुकानदार को हिदायत दी कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही अपना दुकान संचालित करें.

इसे भी पढ़ें : पटना: टीकाकरण को लेकर युवाओं मे दिखा उत्साह, लोगों को किया जागरूक

दुकान पर ज्यादा भीड़ ना लगाएं
दूसरी तरफ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रखंड वासियों से अपील की है कि बेवजह सड़क पर न निकलें. अगर कोई आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें. बाहर निकलें तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details