बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः पौधे चर रहे मवेशियों को हांका तो चरवाहों ने माली की कर दी पिटाई

चैनपुर थाना क्षेत्र के मंझगामा गांव में वन विभाग की ओर से 25,000 पौधे लगाए गए हैं. मवेशी इन पौधों को चर रहे थे. माली ने इसका विरोध किया तो चरवाहों ने मिलकर उसकी पीटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Aug 29, 2020, 5:43 AM IST

कैमूर(चैनपुर):जिले में वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधों को मवेशी चर रहा था. इसका विरोध करने पर चरवाहों ने माली की पिटाई कर दी. जिससे माली बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा.

चैनपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल चैनपुर थाना क्षेत्र के मंझगामा गांव में वन विभाग की ओर से 25,000 पौधे लगाए गए हैं. जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी गांव के ही 50 वर्षीय राम आशीष यादव को दी गई है. शुक्रवार को चरवाहें मवेशी चराने के लिए निकले थे. मवेशी विभाग की ओर से लगाए गए पौधे चलने लगे. राम आशीष ने मवेशियों को हांका तो चरवाहों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
घायल ने पुलिस को बताया कि सुदर्शन यादव का बेटा संदीप यादव, अक्षय यादव का बेटा शमशेर यादव, अक्षय यादव का बेटा चंद्रशेखर यादव और मूरत यादव का बेटा अक्षय यादव सहित दर्जनों लोगों ने उसकी पिटाई की. मारपीट के दौरान उसके बाएं हाथ ही अंगुली टूट गई. वह लहूलुहान हाथ लेकर थाने पहुंचा था. वहीं, थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मारपीट का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details