बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं शरद यादव, तीसरे मोर्चे का करेंगे गठन' - बिहार में तीसरा मोर्चा

एलजेडी के कैमूर जिलाध्यक्ष ने कहा कि शरद यादव आरजेडी को छोड़कर महागठबंधन के बाकी दलों के साथ करेंगे तीसरे मोर्चे का गठन करेंगे.

Sharad Yadav
Sharad Yadav

By

Published : Mar 14, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 8:01 AM IST

कैमूरः आरजेडी की ओर से लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव को राज्यसभा नहीं भेजने से एलजेडी के नेता नाराज चल रहे हैं. एलजेडी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि शरद यादव आरजेडी को छोड़कर महागठबंधन के बाकी दलों के साथ तीसरा मोर्चा बनाएंगे और एनडीए को करारी शिकस्त देंगे.

'लालू ने शरद को दिया था आश्वासन'
एलजेडी के कैमूर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में आरजेडी पर राज्यसभा टिकट बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने शरद यादव को राज्यसभा भेजने का आश्वासन दिया था. लेकिन ऐन वक्त पर वो किनारा कर लिए. आरजेडी अरबपतियों को राज्यसभा भेजकर यह बता दी है कि शरद यादव से उनके विचार मेल नहीं खाते.

एलजेडी के कैमूर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव से खास बातचीत

'RJD परिवारवाद, वंशवाद और पैसावाद की पार्टी'
मनोज सिंह यादव ने कहा कि शरद यादव लगातार महागठबंधन के अन्य नेताओं के संपर्क में हैं. रालोसपा, कांग्रेस, वामदल, वीआईपी और बहुजन के साथ मिलकर महागठबंधन को आकार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने स्पष्ट कहा है कि हमें किसी दल की जरूरत नहीं है. कांग्रेस को भी राज्यसभा की एक सीट नहीं दी. आरजेडी परिवारवाद, वंशवाद और पैसावाद की पार्टी है. 2020 चुनाव में यह जड़ से खत्म हो जाएगी.

Last Updated : Mar 14, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details