बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: चेन्नई पीठ के शंकराचार्य ने मां मुंडेश्वरी के किये दर्शन - शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती

कैमूर में माता मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचकर कांचीपुरम चेन्नई पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती ने पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने माता के पूजन के बाद महामंडलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक भी किया. शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती ने केंद्रीय वन मंत्री से मिलकर धाम के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात भी कही है.

shankaracharya of chennai peeth
shankaracharya of chennai peeth

By

Published : Jan 29, 2021, 3:58 PM IST

कैमूर(भभुआ): माता मुंडेश्वरी मंदिर में शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती पहुंचे और माता की पूजा अर्चना की. मंदिर में पूजा के बाद शंकराचार्य ने मंदिर का परिक्रमा भी की. पहली बार दक्षिण भारत के कांचीपुरम पीठ के शंकराचार्य कैमूर के माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे थे.

कैमूर में चेन्नई पीठ के शंकराचार्य

महादेव का रुद्राभिषेक
मंदिर में माता के पूजन के बाद महामंडलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक भी उन्होंने किया. इस मौके पर कैमूर जिला प्रशासन के साथ धार्मिक न्यास समिति के सदस्य भी उपस्थिति रहे. वहीं अशोक कुमार सिंह ने मां मुंडेश्वरी का तैलचित्र देकर शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती को सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-'विकास की रेल' कहीं छूट न जाए, देखिये रेल बजट और बिहार

मंदिर का बारीकी से अध्ययन
मंदिर परिसर के साथ-साथ धाम के विभिन्न हिस्सों का शंकराचार्य ने बारीकी से अध्ययन किया. शंकराचार्य ने यहां की व्यवस्थाओं की काफी तारीफ की. साथ ही उन्होंने केंद्रीय वन मंत्री से मिलकर धाम के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details