बिहार

bihar

कैमूर में शाह की सभा रद्द, मायूस लोग बोले- छेदी तो मजबूरी है लेकिन मोदी जरूरी है

By

Published : May 11, 2019, 6:48 PM IST

छेदी पासवान ने कहा कि 14 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी की सभा सासाराम और बक्सर में आयोजित है. शाह के नहीं आने की भरपाई मोदी के सभा आयोजित करके हो जाएगी.

छेदी पासवान

कैमूर: जिले में रविवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा तय थी. लेकिन, कुछ कारणवश अंतिम समय में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. अमित शाह एनडीए प्रत्याशी छेदी पासवान के समर्थन में वोट मांगने आने वाले थे.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा कैमूर के मोहनिया स्थित जगजीवन मैदान में होनी थी. इसको लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे. वह दूर-दराज के गांवों से अमित शाह को सुनने के लिए मोहनिया सभा स्थल पहुंचे थे.

दस मिनट के लिए भी आना चाहिए था- समर्थक
कार्यक्रम के निरस्त होने से कार्यकर्ता समेत भीड़ काफी मायूस दिखी. वर्तमान सांसद छेदी पासवान से नाराज चल रहे लोगों ने कहा कि सांसद महोदय गांव में नहीं आते हैं. वह 5 सालों में सिर्फ एक बार गांव आए हैं. सांसद से नाराज लोगों ने कहा कि यदि अमित शाह आते तो उनकी नाराजगी कम होती. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. कम से कम 10 मिनट के लिए ही सही लेकिन शाह को आना चाहिए था. समर्थकों ने कहा कि वह इस बार छेदी पासवान को केवल इसलिए जिताएंगे क्योंकि दोबारा मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. समर्थकों ने नारा दिया कि छेदी तो मजबूरी है क्योंकि मोदी जरूरी है.

कार्यक्रम रद्द होने के बाद बोले छेदी पासवान

शाह की भरपाई मोदी के आने से पूरी होगी
दूसरी तरफ सांसद छेदी पासवान और जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पांडेय ने बताया कि बंगाल में कार्यकर्ताओं के साथ गलत किया जा रहा है. वहां शाह की रैली थी, जहां स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की गई. जिसके बाद दिल्ली में पार्टी की चुनाव आयोग से मीटिंग है इसलिए अमित शाह नहीं आ सके. दोनों ने कहा कि 14 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी की सभा सासाराम और बक्सर में आयोजित है. शाह के नहीं आने की भरपाई मोदी के सभा आयोजित करके हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details