कैमूर(भभुआ): शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कैमूर एसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीआईजी बनने के बाद पहली बार वे कैमूर पहुंचे थे. डीआईजी ने कैमूर एसपी राकेश कुमार, भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी और मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद के साथ बैठक कर जिले में अपराध की समीक्षा की. इस दौरान डीआईजी ने कैमूर में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को बनाये रखने के साथ शराब तस्करी को रोकने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें-11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
बैठक से पूर्व कैमूर पहुंचने पर डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक के बाद डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कैमूर में औपचारिक विजिट था. जिले की जो पदाधिकारी हैं, उनसे मुलाकात करनी थी. इसके पहले भी यहां के एसपी साहब से मैं परिचित हूं. पुलिस के प्रति जो भी जनता की आकांक्षाएं रहती हैं उसे पूरा करना हमारा लक्ष्य है.
डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने आगे बताया कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ शराबंदी पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा हुई. बीते वर्ष की अपेक्षा जिले का प्रदर्शन अपराध नियंत्रण में संतोषजनक पाया गया. अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को बनाये रखने के साथ शराब तस्करी पर फोकस करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों को जहां दिक्कत होगी, उसके लिए मैं सहयोग करूंगा. जरूरत होने पर मुख्यालय से भी सहयोग के लिए मैं हर समय तैयार हूं.