बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: सातवें चरण के चुनाव को प्रशासन तैयार, घटनास्थल पर 7 मिनट में पहुंच जाएगी पुलिस - law and order of bihar

पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सातवें चरण के मतदान के तहत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही 7 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

seventh-phase-election-in-sasaram-lok-sabha-seat-of-bihar

By

Published : May 18, 2019, 5:47 PM IST

कैमूर:सासाराम संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत रविवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शांतिपूर्ण और समयानुसार मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया है. वहीं, मतदान कर्मियों को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद की देखरेख में ईवीएम और वीवीपैट बांट दिये गये हैं.

सभी मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने-अपने पोलिंग बूथ पर रवाना हो चुके हैं. 12 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान कर्मी पोलिंग बूथों पर मशीनों को लेकर पहुंच गए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच मशीनों को पोलिंग बूथों पर पहुंचाया गया है.

कैमूर में ईवीएम और वीवीपैट वितरण केंद्र

13 उम्मीदवारों के लिए वोटिंग
सासाराम लोकसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत इस क्षेत्र के लगभग 17 लाख 83 हजार मतदाता ईवीएम में तय कैद करेंगे. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चुनाव में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. वहीं, एसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्रीय बल की 17 कंपनियों को लगाया गया है.

7 मिनट में होगा समाधान
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस के लगभग 4300 जवान और पदाधिकारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि यदि किसी बूथ पर किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो पुलिस पदाधिकारी 7 मिनट के अंदर पहुंच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details