कैमूर:चैनपुर थाना परिसर में शनिवार सुबह 10 बजे से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंचल कार्यालय के द्वारा भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह के माध्यम से एक मामले की सुनवाई की गई, तो दो सप्ताह पूर्व के एक मामले का निष्पादन कर दिया गया.
सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम रामगढ़ के निवासी जय राम पासवान, प्रतिवादी धीरज पासवान, रामवृक्ष पासवान और रामाधार पासवान के ऊपर वादी के द्वारा आरोप लगाया गया है कि प्रतिवादी के द्वारा जबरन मुख्य गली के रास्ते को अवरुद्ध किया जा रहा है. उक्त मामले में दोनों पक्षों को नोटिस जारी करके अगले कार्य दिवस को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें:बिहार में एक साथ 300 केंद्रों पर कोरोना का टीकाकरण, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में शुभारंभ
वहीं, दूसरा मामला ग्राम रघुबीरगढ़ वादी गीता देवी और प्रतिवादी नखडु राम के बीच का निपटाया गया. उक्त मामले में वादी और प्रतिवादी के द्वारा रैयती भूमि में एक दूसरे के हिस्से में अपना हिसाब बताने का कार्य किया जा रहा था. उक्त मामले में दोनों पक्षों की सहमति से सरकारी अमीन द्वारा नापी करवाने के उपरांत जिसकी जितनी भूमि होगी, उतनी भूमि वह लेंगे. इस आधार पर मामले का निष्पादन कर दिया गया. मौके पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह, सीआई संजय कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी रवि सिंह, शंकर शरण उपाध्याय, इमरान अली, अजय सिंह सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के राजस्व कर्मी मौजूद रहे.