कैमूर: जिले में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के चयन के लिए जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में पूरी पारदर्शिता और परफॉर्मेंस के आधार पर डिसर्वेरिंग क्रिकेटर्स को मौका दिया जाएगा.
2 दिन के ट्रायल से नहीं होगा अब चयन
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने नियमों में बदलाव करते हुए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके तहत अब खिलाड़ियों का चयन 10 बॉल की ट्रायल से नहीं बल्कि मैच दर मैच परफॉर्मेंस के रिपोर्ट कार्ड से होगा. यह मैच एक महीने तक चलेगा. जिसके आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा और अच्छे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
एक महीने के मैच परफॉर्मेंस पर होगा सलेक्शन अच्छे खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि अब बिहार के खिलाड़ियों को दूसरे राज्य जानें कि जरूरत नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अब सिर्फ ऐसे बच्चों का सलेक्शन किया जाएगा जो उसके हकदार होंगे. ना कोई सिफारिश और ना कोई पैरवी अब सिर्फ परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया जाएगा.
बिहार क्रिकेट में 2 दिन का ट्रायल हुआ बंद यह भी पढ़े- किशनगंजः मंदिर निर्माण के लिए एक मुस्लिम परिवार ने दान में दी कीमती जमीन
मैच परफॉर्मेंस का बनेगा रिपोर्ट कार्ड
कैमूर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अब राज्यस्तर के प्रतियोगिता को खेलने के लिए जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. जिसके लिए जिलास्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जो अगले 1 माह तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अब खिलाड़ियों का चयन 10 बॉल की ट्रायल से नहीं बल्कि मैच दर मैच परफॉर्मेंस के रिपोर्ट कार्ड से होगा.