कैमूर (भभुआ):कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव के दौरान शिक्षक बहाली पर बिहार सरकार ने रोक लगा दी थी. लेकिन संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने पर सरकार ने बहाली पर लगाई रोक को हटा लिया. जिसके बाद से बिहार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, कैमूर में बहाली प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी क्रम में बुधवार को भभुआ नगर परिषद ने काउंसिलिंग के बाद 14 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र (Teachers Get Appointment Letter In Kaimur) दिया है.
यह भी पढ़ें -DEO कार्यालय के फरमान से नाराज चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, गोद में बच्चा लिए न्याय की मांग
भभुआ नगर सभापति जैनेन्द्र कुमार आर्य और नगर परिषद भभुआ के एक्सिक्यूटिव दीन दयाल लाल ने 14 शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया. इस दौरान इन लोगों ने आशा व्यक्त की सभी शिक्षक अपनी सेवा के प्रति संवेदनशील रहेंगे, शिक्षा जैसे कार्यों में अपना अमूल्य योगदान देंगे. जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया उनमें दो वारणसी उत्तर प्रदेश से सम्बंध रखते हैं.
नियुक्त होने वाले शिक्षकों में नेहा कुमारी, राहुल कुमार, सपना गुप्ता, नीलम यादव, लावती कुमारी, मोहम्मद एकरमुल हक, अमर कुमार , आचना कुमारी, जियाउल हक अंसारी, सुबोध कुमार, अनुराधा पटेल, अन्नू पांडेय, धन्नजय सिंह शामिल है. यह नियुक्ति पत्र शिक्षक नियोजन के छठे चरण अंतर्गत दी गई.