कैमूर: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों में से कई लोगों द्वारा निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी वाहन नहीं खरीदा गया. ऐसी स्थिति में स्वीकृत आवेदकों को चयन मुक्त किए जाने को लेकर जिले के चैनपुर बीडीओ ने हिदायत दी है.
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना: वाहन नहीं खरीदने की स्थिति में चयनित लाभार्थी किए जाएंगे चयन मुक्त - Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana in kaimur
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चयनित लाभार्थियों द्वारा वाहन नहीं खरीदने की स्थिति में चयन मुक्त किए जाने को लेकर चैनपुर बीडीओ के द्वारा हिदायत दी गई है.
बता दें कि जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सातवें चरण में प्राप्त आवेदनों के आधार पर विभिन्न पंचायतों से 21 लोगों को चयन किया गया था. चयनित लाभार्थियों को प्रखंड कार्यालय से स्वीकृति पत्र भी दिया जा चुका है. जिनमें से कुछ लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहनों की खरीद कर ली गई है. जबकि कुछ लोगों के द्वारा टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. वैसे स्वीकृत आवेदकों द्वारा वाहन नहीं खरीदने की स्थिति में चयन मुक्त किए जाने को लेकर चैनपुर बीडीओ के द्वारा हिदायत दी गई है.
प्रखंड कार्यालय में वाहन मेला का आयोजन
इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सातवें चरण में 21 लोगों का चयन किया गया था. जिन्हें स्वीकृति पत्र सौंप दी गई. वाहन क्रय करने की समय सीमा बीतने के बाद, अभी भी छह लोग वाहन खरीदने में टालमटोल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला से मिले निर्देश के आधार पर चयनित लाभुकों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत वाहन का क्रय करवाते हुए अनुदान की राशि उपलब्ध करवानी है. चयनित लाभुकों को वाहन क्रय करने के लिए प्रोत्साहित करने और वाहन क्रय की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए 29 दिसंबर 2020 को प्रखंड कार्यालय में वाहन मेला का आयोजन किया गया है. वैसे चयनित लाभार्थी जिन्हें स्वीकृति पत्र दी गई है. अगर उनके द्वारा आयोजित मेले में वाहन क्रय नहीं किया जाता है, तो उस स्थिति में उन्हें चयन मुक्त करते हुए प्रतीक्षा सूची में नामित लोगों में से चयन किया जाएगा. उन्हें मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ दिया जाएगा.