बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्करों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज - कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

कैमूर के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दिया गया. वैक्सीनेशन के 28 दिन पूरे कर लिए लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज देना 18 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है. जिसमें अब तक करीब 180 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

By

Published : Feb 23, 2021, 4:12 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दिया गया. वैक्सीनेशन के 28 दिन पूरे कर लिए लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज देना 18 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है. जिसमें अब तक करीब 180 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है.

वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

180 लोगों का वैक्सीनेशन
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरा डोज देना प्रारंभ कर दिया गया है. जिसके तहत 18 फरवरी को 100 लोगों को दूसरा डोज देने का कार्य किया गया. 22 फरवरी को 80 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. इसके साथ ही दूसरे चरण के तहत राजस्व कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है.

दो डोज लेना है अनिवार्य
बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का दो डोज लेना अनिवार्य है. जिसके तहत प्रथम डोज लेने के 28 दिन के बाद वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाना है. दूसरा डोज लेने के 14 दिन के बाद उक्त व्यक्ति कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे. मगर प्रथम वैक्सीन लेने के दिन से 42 दिनों तक वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को खुद को संक्रमण से बचाए रखना जरूरी है. लगातार मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details