कैमूर: दिवाली को लेकर एक तरफ जहां लोग जोर-शोर से सामानों और मिठाइयों की खरीददारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है. पर्व के मद्देनजर मिठाई दुकानों और होटलों में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. इसी को लेकर कैमूर जिले में भी जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर मिठाई दुकानों की जांच की गई.
जांच से मिठाई दुकानदारों में हड़कंप: दिवाली में सेहत से खिलवाड़ नहीं हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासनिक विभाग अलर्ट है. मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह के द्वारा मोहनिया नगर अंतर्गत सभी मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. जांच के क्रम में एसडीएम के साथ फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे, जो खाद्द सामानों की मानकों की जांच कर रहे हैं. मिठाई दुकानों की जांच शुरू होने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
अधिकारियों ने दुकानदारों को दिए निर्देश:छापेमारी के दौरान कई दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गए, जिसकी गहन जांच कराई जाएगी. वहीं अधिकारियों ने मिठाई दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता का ख्याल रखें. लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर किसी भी दुकान से जांच में शिकायत मिलती है तो वैसे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.