कैमूर:कैमुर जिले के एनएच-2 पर डिड़खिली के समीप कैमूर-मोहनिया टोल प्लाजा पर शिकायत की सूचना मिलने के बाद एसडीएम और डीएसपी जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने वहां का जायजा लिया और साथ ही टोल कर्मियों को निर्देश भी दिया कि जल्द ही बिहार में बालू खनन (Sand Mining in Bihar) शुरू होने वाला है. बालू खनन के बाद परिवहन के दौरान जितने भी नियम हैं, उसके अनुरूप ही बालू ढुलाई (परिवहन) का काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कैमूर: स्कूल परिसर बना धान का खलिहान, पठन-पाठन में बच्चों को हो रही परेशानी
इसे सफल बनाने के लिए सभी जिम्मेदार लोगों को इमानदारी पूर्वक काम करना होगा. आप को बता दें कि ओवरलोडिंग के सवाल पर पहले से ही एनएचएआई ने निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक क्षमता से अधिक ढुलाई करने वाले वाहनों से टोल का 10 गुना अधिक जुर्माना वसूल किया जायेगा.
दूसरी तरफ टोल प्लाजा पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. इनकी देखरेख में ही बालू की ढुलाई सुनिश्चित होगी. एसडीएम राहुल कुमार एवं डीएसपी फैज अहमद खान मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पहुंचे और उस इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर विभिन्न विभागों से भी रूबरू हुए. वे टोल प्लाजा का जायजा ले रहे थे. इस दौरान दुर्गावती प्रखंड बीडीओ अशोक कुमार भी मौजूद रहे.