बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कोरोना वायरस को लेकर सब्जी और फल विक्रेताओं की स्क्रीनिंग शुरू

पड़ोसी जिलों में मिले कोरोना संक्रमण से उपजे संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सब्जी और फल लेने के लिए रोजाना लोगों की भीड़ लगती है. इसी को देखते हुए सभी दुकानदारों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

सब्जी और फल विक्रेताओं की स्क्रीनिंग शुरू
सब्जी और फल विक्रेताओं की स्क्रीनिंग शुरू

By

Published : Apr 20, 2020, 4:36 PM IST

कैमूर: बक्सर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के रामगढ़ प्रखंड में रेफरल हॉस्पिटल की ओर से अलर्ट मोड पर काम किया जा रहा है. साथ ही प्रखंड के सभी सब्जी और फल दुकानदारों की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी गई है. पड़ोसी जिलों में मिले कोरोना संक्रमण से उपजे संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है.

रामगढ़ में सब्जी और फल विक्रेताओं की स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर मुस्तैद है. साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाया जा रहा है. शायद यही कारण है कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.

सब्जी विक्रेता की स्क्रीनिंग करता स्वास्थ्यकर्मी

रामगढ़ रेफरल हॉस्पिटल कर रहा है जांच
वहीं, पड़ोसी जिलों में मिले कोरोना संक्रमण से उपजे संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सब्जी और फल लेने के लिए रोजाना लोगों की भीड़ लगती है. इसी को देखते हुए सभी दुकानदारों की स्क्रीनिंग की जा रही है. मामले में रेफरल हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रामगढ़ रेफरल हॉस्पिटल की मेडिकल टीम जिले की सब्जी और फल दुकानदारों की स्क्रीनिंग कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संक्रमण से बचाव के लिए उठाया गया कदम
चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सब्जी और फल विक्रेता रोजाना अत्यधिक लोगों के संपर्क में आते हैं. इसलिए इन लोगों की स्क्रीनिंग बेहद जरूरी है. सब्जी विक्रेताओं की रूटीन जांच में कोरोना संक्रमण के प्रमुख लक्षणों सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या पर मॉनिटरिंग की जा रही है. ये कदम कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details