कैमूर:कैमूर में लगातार भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. भभुआ के सुआरा नदी में भीबाढ़ आ गई है, जिसके कारण नदी के पास स्थित डीएवी स्कूल और चिल्ड्रेन गार्डेन पब्लिक स्कूल के पास पानी भर गया. इसके कारण स्कूल आने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलने पड़ी. थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालात को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी.
कैमूर में सुआरा नदी में बाढ़: स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को धर वापसी करने में खासी परेशानी हुई. छात्र छात्राएं स्कूल में ही काफी देर तक फंसे रहे. जब सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो नदी में पानी कम था उसके बाद अचानक पानी बढ़ने लगा. स्कूल के आस-पास पानी लगता देख हड़कम्प मच गया. तत्काल बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर अभिभावक स्कूल पहुंचे. जो बच्चे बाइक से आये थे उन्हें भेजा जाने लगा, बाकी बच्चों को स्कूल बस से निकाला गया. सभी बच्चे सुरक्षित अपने घरों को पहुंच चुके हैं.
स्कूलों में भरा पानी: वहीं स्कूल की छात्राओं का कहना है कि तीन दिनों से बारिश हो रही है. स्कूल की तरफ से किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई. जब नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी तब आनन-फानन में छुट्टी की घोषणा कर दी गई. वहीं अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर घंटों परेशान रहे. जब बच्चे घर पहुंच गए उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.