बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सात निश्चय योजना में 5,77,000 का घोटाला, दो गिरफ्तार - पांच लाख सतहत्तर हजार घोटाला

कैमूर जिले के भभुआ में सात निश्चय योजना अंतर्गत 5 लाख 77 हजार रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. इस मामले में कैमूर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 5, 2020, 8:44 PM IST

कैमूर: जिले के भभुआ में सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल कार्य को आधा अधूरा काम दिखाकर 5 लाख 77 हजार रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर सरकारी राशि गबन करने के आरोप में दो आरोपियों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सात निश्चय योजना में हुआ है घोटला
बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय योजना चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्राम बड़कागांव के वार्ड नंबर 8 नावाडीह गांव में प्रबंधक समिति के के अध्यक्ष स्वर्गीय भोला धोबी के पुत्र लक्ष्मण धोबी और सचिव छोटे लाल यादव के पुत्र पंकज कुमार द्वारा नल जल कार्य को बिना कार्य किए भौतिक रूप से पूर्ण दिखाने के आरोप में करमचट थाने में प्राथमिक दर्ज कर दी गई थी.

दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
गुप्त सूचना के आधार पर करमचट थानाध्यक्ष द्वारा कई महीनों से फरार चल रहे अभियुक्त लक्ष्मण चौधरी पंकज कुमार को करमचट थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि फरवरी महीने में करमचट थाना में नल जल योजना के तहत, पांच लाख सतहत्तर हजार के घोटाले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के बयान पर एक मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details