बिहार

bihar

कैमूर में 567 किसानों से 25 लाख की होगी वसूली, PMKSY का गलत तरीके से लाभ लेने का आरोप

By

Published : Jan 5, 2021, 2:18 PM IST

कृषि अधिकारी ललिता प्रसाद जिला ने बताया कि सरकार ये योजना किसानों के लिए नहीं है. जो आयकर भरते हैं और गलत तरीके से इस योजना का फार्म भर के इसका लाभ उठा लिए हैं. इसको लेकर सरकार की ओर से इन किसानों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.

जिला कृषि भवन
जिला कृषि भवन

कैमूर: जिले में कृषि विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. ऐसे में जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि लेने योग्य नहीं है वह गलत तरीके इस योजन का लाभ उठा रहे हैं. योजना की राशि को लेने वाले किसान जो इनकम टैक्स भरते हैं. जिला कृषि विभाग ऐसे 567 किसानों से 25 लाख रुपये की वसूली करेगा.

किसानों से राशि वापस करने की अपील
वहीं, अब कृषि विभाग ऐसे किसानों से राशि वापस करने की अपील कर रहा है. कुषि विभाग की अपील के बाद कुछ किसानों ने ली गई राशि का 50 हजार वापस कर दिया है. इस मामले में कृषि अधिकारी ललिता प्रसाद जिला ने बताया कि सरकार ये योजना किसानों के लिए नहीं है. जो आयकर भरते हैं और गलत तरीके से इस योजना का फार्म भर के इसका लाभ उठा लिए हैं.

किसानों के ऊपर कार्रवाई
कृषि अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर सरकार की ओर से इन किसानों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें सूचना दिया जा रहा है कि जो इसका लाभ उठा सके हैं. वह राशि वापस लौट अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details