कैमूर (भभुआ): भभुआ में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एसबीआई मुख्य शाखा ने गरीब परिवार के बच्चियों के बीच स्वेटर और बैग का वितरण किया. कार्यक्रम भभुआ सम्पोषित बालिका हाई स्कूल में किया गया. इस दौरान 150 गरीब परिवार के बच्चियों के बीच सामान का वितरण किया गया.
बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी शूर्य नारायण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं एसबीआई के मुख्य प्रबंधन राकेश कुमार ने बताया कि सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे ले जाने के लिए बैंक हर साल ऐसे कार्यक्रम करता है.
कैमूरः बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत SBI ने छात्राओं के बीच बांटे स्वेटर और बैग - भभुआ सम्पोषित बालिका हाई स्कूल
एसबीआई के मुख्य प्रबंधन राकेश कुमार ने बताया कि सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे ले जाने के लिए बैंक हर साल ऐसे कार्यक्रम करता है.
kaimur
ये भी पढ़ेःBJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली
'पढ़ कर देश और समाज का नाम रौशन कर करेंगी बेटियां'
एसबीआई के मुख्य प्रबंधन राकेश कुमार ने कहा कि बैंक सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे भी कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बच्चियों का विकास कर सकते हैं. इससे बच्चियां पढ़ कर देश और समाज का नाम रौशन करेंगी.