कैमूर: सासाराम सांसद छेदी पासवान ने आदर्श ग्राम बेलावं (Adarsh Village Belawan) में सौन्दर्यीकरण के लिये 27 लाख की लागत से बिछने वाले फेबर ब्लॉक का शिलान्यास (MP Chhedi Paswan laid foundation stone of Faber Block work) किया. साथ ही सामुदायिक शौचालय के लिये भी सांसद निधि कोष से राशि आवंटित हो चुकी हैं. आदर्श ग्राम बेलावं गेट के लिये भी 10 लाख की राशि सांसद ने आवंटित की है. गेट का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा. आदर्श ग्राम को लेकर सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी हुई जिससे सुविधाओं को परिपूर्ण किया जाये और जनता को परेशानी नहीं झेलनी पड़े.
ये भी पढ़ें: बिहार में कई अच्छे काम हुए हैं, जिसकी चर्चा नहीं हो पाती : CM नीतीश
सरकारी योजनाओं पर बातचीत: इस बैठक में सभी चापाकलों को दुरुस्त करने, अच्छी चिकित्सा मुहैया कराने, जन-जीवन-हरियाली के तहत पानी को एकत्रित करने, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन बेरोजगारों को मुहैया कराने, सुकन्या योजना, आयुष्मान कार्ड मुहैया कराने, सभी ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त कराने जैसे आवश्यक मुद्दों पर बातचीत हुई. इस बैठक में डीआरडीए के डायरेक्टर, ब्लॉक पदाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान सभी ब्लॉक पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.