बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भभुआ: नगर परिषद इलाके में तेजी से हो रहा सैनिटाइजेशन का काम

भभुआ नगर परिषद ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को लेकर सभी सरकारी भवनों समेत विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है.

कैमूर में सैनिटाइजेशन शुरु
कैमूर में सैनिटाइजेशन शुरु

By

Published : May 9, 2021, 10:04 PM IST

कैमूर: भभुआ नगर परिषद कोरोना पर काबू पाने की तैयारी में जुट गया है. सरकारी भवन, सड़कों समेत विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम तेजी कराया जा रहा है. उन इलाकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है जहां कोरोना के मरीज मिले हैं. नगर परिषद के कर्मी सैनिटाइजेशन के काम में युद्ध स्तर पर जुट गये हैं.

ये भी पढ़ें: कैमूरः वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मियों का रुकेगा वेतन

वार्ड सहित सभी इलाकों का सैनिटाइजेशन

भभुआ नगर परिषद कर्मी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर जिले में बढ़ते संक्रमणको देखते हुए नगर में सड़क से लेकर दफ्तर सभी बैंक और कार्यालय तक सैनेटाइज किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके. उन इलाकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है जहां कोरोना के मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें :कैमूर: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे BDO और SHO

रविवार को 75 लोग पॉजिटिव

बता दें कि कोरोना जांच में रोज ही लोग काफी संख्या में पॉजिटिव हो रहे हैं. रविवार को जांच में 1593 लोगों में से 75 लोग पॉजिटिव आये हैं. रविवार को 18 से 45 के बीच के लोंगों को 1493 वैक्सीन का टीका लगाया गया है. रोज जिले में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर परिषद रोज ही शहर को सेनिटाइज करवा रहा है. ताकि लोग ज्यादा संक्रमण न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details