कैमूर (भभुआ):बिहार के भभुआ नगर परिषद (Bhabua Municipal Council) के सभी कर्मी तीन दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर है. शुक्रवार को सभी सफाई कर्मियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर पूरे शहर में विरोध मार्च (Protest March) निकालकर बिहार सरकार (Bihar Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगी, तब तक वे काम पर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें -सफाई कर्मियों की हड़ताल के चौथे दिन सड़क पर लगा गंदगी का अंबार, दुर्गंध से चलना भी दूभर
राष्ट्रीय महादलित संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार रावत ने बताया कि 30 सालों से नियमित रूप से सफाई कर्मी कार्य करते आ रहे हैं. लेकिन अभी तक बिहार सरकार दलालों के माध्यम से काम कराती आ रही है. उन्होंने बताया कि बच्चे-बूढ़े सफाई करते-करते मृत हो गए लेकिन सरकार अभी तक इनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. जिसको लेकर सभी सफाई कर्मीयों का मांग है कि जिन दैनिक कर्मियों की सेवा 10 वर्ष या उससे अधिक हो गई है उन्हें नियमित किया जाए.