कैमूर (भभुआ): बुधवार को बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले के भगवानपुर प्रखण्ड में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के सातवें चरण की मतगणना का परिणाम आया. महादलित परिवार से आने वाली समदेईया देवी जिला परिषद की सदस्य (Samdeiya Devi became member of Zilla Parishad) चुनी गईं हैं. उनकी धमाकेदार जीत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर की बांक पंचायत से बहू बनी मुखिया और सास चुनी गयी पंचायत समिति की सदस्य
बेहद गरीब परिवार से आने वाली समदेईया देवी को जिला परिषद चुना में 15,715 वोट मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को रिकॉर्ड 8254 मतों से करारी शिकस्त दी है. हालांकि ये जीत इतनी आसान नहीं है. समदेईया देवी और उनके पति मलु मुसहर पिछले पांच साल से लगातार पसीना बहा रहे थे. मलु मुसहर कहते हैं कि 2006 में वह वार्ड सदस्य बने थे. 2011 में मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन मात्र 206 वोट ही मिले. जिसके बाद 2016 में जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. तब 5000 वोट मिले थे.
मलु मुसहर कहते हैं कि तभी ही हमने ठान लिया था कि अगले चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करेंगे. मन में प्रण लेकर पूरे 5 साल तक लोगों के बीच जाते रहे. हर गांव और हर घर जाकर लोगों से मिले. कुछ उनकी सुनी, कुछ अपने बारे में बताया. 5 साल की मेहनत और जन सेवा को देखते हुए लोगों ने इस बार हमें भारी अंतर से विजय दिलाई है.