कैमूर (भभुआ): जिले के भभुआ शहर के एकता चौक पर इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:-'2 हजार रुपये कमाने वाला आज 2 लाख रुपये कमा रहा है, महंगाई तो बढ़ेगी ना'
नौजवान सभा के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की गठबंधन वाली सरकार ने 19 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरकार वादा खिलाफी कर रही है. जिसको लेकर पटना में इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा के छात्र एवं नौजवानों ने 1 मार्च को विधानसभा के समक्ष मांग लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन किया. लेकिन नीतीश सरकार द्वारा हम लोंगों पर लाठीचार्ज किया गया. साथ ही वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी दागे गए.
यह भी पढ़ें:-आपातकाल वाले बयान पर सियासत, BJP ने कहा- देश की जनता से राहुल गांधी मांगें माफी
इस दौरान विधानसभा के विधायकों को भी पीटा गया, जो आंदोलन का समर्थक कर रहे थे. जिसके विरोध में चैनपुर प्रखण्ड के इसियां और भभुआ एकता चौक पर नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार अपने दिए वादे से ना मुखरे और अपने वादे के अनुसार 19 लाख रोजगार देने की घोषणा करे. सरकार से मांग करते हुए कहा कि आज बिहार का युवा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग करता है.
यह भी पढ़ें:-SDO की हनक! होमगार्ड के हाथ 'साहब' का अत्याधुनिक हथियार, सवाल पूछने पर कहा- बंद करो कैमरा
कई मांगों को लेकर सरकार को घेरा
वहीं उन्होंने नई नीति 2020 का विरोध करते हुए कहा कि आम छात्राओं को परीक्षा से बेदखल करने वाली यह नीति सरकार वापस ले. वहीं रोजगार मांग रहे युवाओं पर लाठीचार्ज क्यों, चुनाव जीतने के बाद अब बहाली में देरी क्यों, मैट्रीक में पेपर लीक के साथ साथ जिले में बढ़ रही हत्याओं पर रोक लगाने सहित कई मांगों को लेकर सरकार को घेरा.