कैमूरः भभुआ सिविल कोर्ट में मंगलवार को किसी ने झूठी अफवाह फैला दी कि कोर्ट परिसर में किसी ने टाइम बम लगा दिया है. बम की सूचना मिलते ही पूरे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद बताया कि वो एक कॉल बेल है, कोई टाइम बम नहीं.
कैमूरः भभुआ सिविल कोर्ट में बम की अफवाह से परिसर में अफरा-तफरी - भभुआ डीएसपी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कोर्ट परिसर में टाइम बम का होना महज एक अफवाह है. जांच में बम की जगह कॉल बेल बरामद हुआ है.
कॉल बेल को समझा टाइम बम
दरअसल सुबह किसी ने झूठी अफवाह फैला दी कि कोर्ट परिसर में टाइम बम लगा है. यह अफवाह फैलते ही पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई. कोर्ट में मौजूद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, भभुआ डीएसपी, मेजर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला की वह टाइम बम नहीं बल्कि कॉल बेल है.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई- एसपी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कोर्ट परिसर में टाइम बम का होना महज एक अफवाह है. जांच किया गया तो बम की जगह कॉल बेल मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.