कैमूर (भभुआ):आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) पर पूरे देश में अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है. कैमूर जिले के भभुआ स्तिथ श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलापुर में नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन (Race Competition) किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
यह भी पढ़ें -कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा की वीरगाथा, जो युवाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत
बाते दें कि भभुआ में आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर नेहरू युवा केन्द्र ने शनिवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें लड़कियों को 2 किलोमीटर और लड़कों को 5 किलोमीटर की दौड़ लगाना था. लड़कों के 5 किलोमीटर की दौड़ उदासी देवी स्कूल अखलापुर से शुरू होकर बस स्टैंड, एकता चौक, पटेल चौक और फिर से उदासी देवी स्कूल तक सम्पन्न हुआ. जिसमें प्रतिभागियों ने धांधली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.