बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में जच्चा-बच्चा की मौत, मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

मोहनियां में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा (Ruckus In Mohania SubDivisional Hospital ) किया है. वहीं मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी से इनकार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में जच्चा-बच्चा की मौत
कैमूर में जच्चा-बच्चा की मौत

By

Published : Dec 5, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:52 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिला में जच्चा-बच्चा की मौत पर मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में परिजनों ने हंगामा (Ruckus In Kaimur) किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मां और बच्चे की मौत (Death of Mother And Child in Kaimur) हुई है. परिजन लगातार डॉक्टरों के लापरवाही की जांच कर सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर बदरुद्दीन ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है, ना ही किसी परिजनों की ओर से कोई आवेदन मिला है.

ये भी पढ़ें-कैमूर के मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल से लावारिश नवजात गायब, आयुष चिकित्सक की भूमिका संदिग्ध

"मैं पत्नी को लेकर मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में आया था, जहां डॉक्टरों के लापरवाही बरतते हुए पहले जांच कराने के लिए मुझे बाहर भेज दिया. इसके बाद मैंने अपनी बीबी का ब्लड टेस्ट बाहर करवाया और रिपोर्ट को लेकर अपनी बीबी के साथ अनुमंडल अस्पताल में पहुंचा. रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर उसे डिलीवरी रूम में ले गए, जहां देर होने के कारण मेरा बच्चा-मृत पैदा हुआ. उसके बाद मेरी बीवी की भी ब्लडिंग चालू हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने मेरी बीवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई."-असलम खलीफा, मृत रेहाना बीवी के पति


"अभी तक यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. ना ही किसी तरह का आवेदन मिला है. अगर यह मामला मेरे संज्ञान में आता है, तो इसपर जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई कि जाएगी."-डॉ बदरुद्दीन उपाधीक्षक, मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल

दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांगः मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव निवासी असलम खलीफा की 22 वर्षीय पत्नी रेहाना बीवी के रूप में की गई. मृतक के पति ने बताया कि मेरी बीवी का डिलीवरी होने वाला था. यह बहुत बड़ी लापरवाही है. मैं यहां के स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और बिहार सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले की जांच कर वैसे डॉक्टरों को चिह्नित कर उन पर उचित कार्रवाई किया जाए.

ये भी पढ़ें-हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल




Last Updated : Dec 5, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details