कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिला में जच्चा-बच्चा की मौत पर मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में परिजनों ने हंगामा (Ruckus In Kaimur) किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मां और बच्चे की मौत (Death of Mother And Child in Kaimur) हुई है. परिजन लगातार डॉक्टरों के लापरवाही की जांच कर सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर बदरुद्दीन ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है, ना ही किसी परिजनों की ओर से कोई आवेदन मिला है.
ये भी पढ़ें-कैमूर के मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल से लावारिश नवजात गायब, आयुष चिकित्सक की भूमिका संदिग्ध
"मैं पत्नी को लेकर मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में आया था, जहां डॉक्टरों के लापरवाही बरतते हुए पहले जांच कराने के लिए मुझे बाहर भेज दिया. इसके बाद मैंने अपनी बीबी का ब्लड टेस्ट बाहर करवाया और रिपोर्ट को लेकर अपनी बीबी के साथ अनुमंडल अस्पताल में पहुंचा. रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर उसे डिलीवरी रूम में ले गए, जहां देर होने के कारण मेरा बच्चा-मृत पैदा हुआ. उसके बाद मेरी बीवी की भी ब्लडिंग चालू हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने मेरी बीवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई."-असलम खलीफा, मृत रेहाना बीवी के पति