कैमूर:जिले में चोरों ने पीएनबी एटीएम में लूटपाट की. जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक एटीएम मोहनिया में करीब 3 बजे दो अज्ञात चोरों ने गैस कटर के प्रयोग से एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरे इतने शातिर थे कि पहले एटीएम के शटर को काटा. उसके बाद बीएनए मशीन को काटकर पूरे पैसे को लेकर गायब हो गए.
मामला एनएच-2 पर किनारे मोहनियां अनुमंडल मुख्यालय स्थित पीएनबी के एटीएम मशीन का है. हैरानी की बात तो ये है कि एटीएम मोहनियां थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर था. बावजूद इसके पुलिस को वारदात का पता नहीं चला. नाक से नीचे से अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.
एटीएम ने नहीं थे ज्यादा कैश
संयोग की बात तो ये है कि वारदात के समय एटीएम के अंदर महज 5400 रुपये थे. पीएनबी के प्रबन्धक ने मोहनियां थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को लेकर खंगाल रही है.
प्रोफेशनल तरीके से दिया घटना को अंजाम
लुटेरों ने घटना को प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया है. मशीन तोड़ने से पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे का छिड़काव कर दिया ताकि चोरी का फुटेज क्लियर न आ सके. हालांकि, पुलिस की नाक के नीचे अनुमंडल मुख्यालय में इस तरह की घटना पुलिसिया पेट्रोलिंग के दावे पर सवाल खड़ा कर रही है. मामले की छानबीन जारी है.