बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में पहली बार बनेगी 13 सड़कें, PMGSY के तहत होगा निर्माण - bihar news

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) से कैमूर के अधौरा में सड़क निर्माण होगा. सांसद छेदी पासवान की पहल पर 13 सड़कों का शिलान्यास किया गया. 13 सड़कें बन जाने से वनवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी. पढ़ें पूरी खबर..

अधौरा में पहली बार बनेगी 13 सड़कें
अधौरा में पहली बार बनेगी 13 सड़कें

By

Published : Jan 4, 2022, 8:50 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार केकैमूर पहाड़ी के अधौरा में (Adhaura in Kaimur Hill) 109 गांव हैं. जो, नक्सल प्रभावित हैं. जिनका आज तक सड़क नहीं बनने से विकास नहीं हो पाया था. अब सासाराम सांसद छेदी पासवान (Sasaram MP Chhedi Paswan) की पहल पर 13 सड़कों का शिलान्यास किया गया है. 85 करोड़ 58 लाख 74 हजार 9 सौ 65 रुपये के लागत से सड़कों का निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-एक-दो बार नहीं... बिहार के इस शख्स ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका

अधौरा पहाड़ी जंगल क्षेत्र होने के कारण वन सेंचुरी अधिनियम के कारण विकास रुका हुआ था. शिलान्यास का कार्यक्रम अधौरा प्रखण्ड के बहुदेशी भवन में आयोजित किया गया था. जिसमें, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान मौजूद थे. विभागीय अधिकारी और भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, देवलाल पासवान,
ओम प्रकाश पांडेय, पूर्ण भभुआ नगर सभापति मलाई सिंह, पूर्व भभुआ प्रखण्ड प्रमुख कमलेश सिंह सहित जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए.

PMGSY के तहत होगा सड़क निर्माण

'अधौरा पहाड़ी पर आज तक सड़क नहीं बना था. जिससे वनवासियों का विकास अवरोध था. पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर आज 13 सड़क का शिलान्यास किया गया. जो, 85 करोड़ 58 लाख के लागत से बनेगा, सड़क बन जाने से अधौरा पहाड़ी का विकास होगा. पहली बार अधौरा पहाड़ी पर सड़कों का जाल बिछेगा. जिससे हर वनवासी विकास कर पाएंगे.'- छेदी पासवान, सासाराम सांसद

बता दें कि पहाड़ी पर 109 गांव हैं. जो विकास की, मूल भूत सुविधा से महरूम हैं. सांसद की पहल पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 13 सड़क बन जाने से वनवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी. सड़क का शिलान्यास होने से अधौरा पहाड़ी के वनवासियों में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें-बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 28 फरवरी तक रद्द, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण फैसला

ये भी पढ़ें-बिहार में नाइट कर्फ्यू की प्रबल संभावना, CMG की बैठक में स्कूलों को लेकर भी बड़ा फैसला

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details