कैमूर (भभुआ):बिहार केकैमूर पहाड़ी के अधौरा में (Adhaura in Kaimur Hill) 109 गांव हैं. जो, नक्सल प्रभावित हैं. जिनका आज तक सड़क नहीं बनने से विकास नहीं हो पाया था. अब सासाराम सांसद छेदी पासवान (Sasaram MP Chhedi Paswan) की पहल पर 13 सड़कों का शिलान्यास किया गया है. 85 करोड़ 58 लाख 74 हजार 9 सौ 65 रुपये के लागत से सड़कों का निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-एक-दो बार नहीं... बिहार के इस शख्स ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका
अधौरा पहाड़ी जंगल क्षेत्र होने के कारण वन सेंचुरी अधिनियम के कारण विकास रुका हुआ था. शिलान्यास का कार्यक्रम अधौरा प्रखण्ड के बहुदेशी भवन में आयोजित किया गया था. जिसमें, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान मौजूद थे. विभागीय अधिकारी और भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, देवलाल पासवान,
ओम प्रकाश पांडेय, पूर्ण भभुआ नगर सभापति मलाई सिंह, पूर्व भभुआ प्रखण्ड प्रमुख कमलेश सिंह सहित जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए.
'अधौरा पहाड़ी पर आज तक सड़क नहीं बना था. जिससे वनवासियों का विकास अवरोध था. पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर आज 13 सड़क का शिलान्यास किया गया. जो, 85 करोड़ 58 लाख के लागत से बनेगा, सड़क बन जाने से अधौरा पहाड़ी का विकास होगा. पहली बार अधौरा पहाड़ी पर सड़कों का जाल बिछेगा. जिससे हर वनवासी विकास कर पाएंगे.'- छेदी पासवान, सासाराम सांसद