बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक दर्जन महिलाओं को रौंदा, 3 की मौत - ETV Bharat Bihar NEWS

कैमूर के चांद थाना इलाके में तेज रफ्तार से जा रहे बाइक (Road Accident In kaimur) सवार ने 12 महिलओं को रौंद दिया. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं 10 महिला को गंभीर हालत में चांद पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां से एक महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Raw
Raw

By

Published : Mar 27, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 1:44 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार केकैमूर जिले में बड़ा सड़क हादसेकी घटना सामने आयी है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने 12 महिलाओं को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में 3 महिलाओं की मौत (Two Women Died In Road Accident In Kaimur) हो गई है. वहीं 9 महिलाओं का इलाज स्थानीय चांद पीएचसी में चल रहा है. एक महिला को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हादसे के बाद बाइक सवार युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें:बेतिया में शादी समारोह से लौट रहे 3 बाइक सवारों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसी थी मोटरसाइकिल

कैमूर में रफ्तार का कहर:बता दें किचांद थाना क्षेत्र टकटहिया शहिद बाबा के पास रविवार की सुबह मसूर काटने जा रही एक दर्जन महिलाओं को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने रौंद दिया. जिसमें दो महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि सुबह झुंड में महिलाएं मसूर काटने के लिए उत्तर प्रदेश के नीबी गांव जा रही थीं. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अपाची बाइक सवार ने महिलाओं को टक्कर मारते हुए आगे जाकर पलट गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस हादसे में घायल एक महिला को गंभीर हालत में बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृतक महिलाओं की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई गांव निवासी चिरकुट राम की 54 वर्षीय पत्नी भागीरथी देवी और चांद थाना क्षेत्र के इचांव गांव निवासी राजेश राम की 35 वर्षीय पत्नी सोनी देवी और माया देवी के रूप में की गई.



टक्कर मारने वाला बाइक सवार गिरफ्तार: वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. इस सड़क हादसे का जिम्मेदार दोनों युवक को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर 2 लोगों की मौत.. एक की हालत नाजुक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 27, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details