कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में तेज रफ्तारका कहर (Road Accident in Kaimur) जारी है. ताजा घटना में बस और मारुति की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में मारुति सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स की हालत नाजुक है. गंभीर रूप से जख्मी को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. मोहनिया-पटना पथ कम्हरिया मोड़ एनएच 30 के नजदीक दुर्घटना घटी. मृतक कुदरा थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी 45 साल के लालबहादुर सिंह बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-भभुआ में सड़क हादसाः बाइक सवार को कुचलते हुए गड्ढे में पलटी यात्री बस, 1 की मौत, दर्जनों घायल
मिली जानकारी के अनुसार, छतौना गांव निवासी लाल बहादुर सिंह एवं विकास कुमार दोनों मारुति से मोहनिया किसी काम से जा रहे थे. तभी मोहनिया पटना पथ एनएच 30 पर मोहनिया की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति कार के चिथड़े उड़ गए. जिसमें सवार लाल बहादुर सिंह एवं विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में लाल बहादुर सिंह की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने लाल बहादुर सिंह को मृत घोषित कर दिया. घायल विकास कुमार का मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज करने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने बस को रोक दिया. देखते ही देखते सड़क पर दोनों तरफ से जाम लग गई.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मोहनिया पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर लोगों को समझाया और जाम हटवाया. शव की पहचान कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) में भेज दिया है. मृतक के परिजनों को पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दी. परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि दो लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में लाया था. इसमें से एक कि मौत पहले ही हो गई थी. दूसरे का अभी इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में अधेड़ को तेज रफ्तार मैजिक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP