कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में भभुआ अधौरा पथ पर ट्रैक्टर ट्राली पलट (Road Accident in Kaimur) गया. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों को भगवानपुर पीएचसी और भभुआ सदर अस्पताल में इलाज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे के समय ट्राली पर 25 के करीब लोग सवार थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः नेपाली बाघिन के इश्क में हैवान बना VTR का बाघ, शावक की ले ली जान
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण भगवानपुर बाजार करने के लिए ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठकर जा रहे थे. रास्ते में हनुमान घाट से पहले मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली का गुल्ला अचानक निकल गया. इसके बाद ट्रैक्टर के इंजन से ट्राली अलग होकर पलट गया. इस दौरान ट्राली पर बैठे लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए.