बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः बालू लदे ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा - भगवानपुर थाना

रामपुर बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने लोगों को समझाया और शांत कराया. साथ ही मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक बच्चे के परिजनों को दिया.

प्रशासन ने दिया मुआवजा

By

Published : Oct 18, 2019, 6:17 PM IST

कैमूरः जिले में बालू लदे ट्रैक्टर ने एक 12 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना करमचट थाना क्षेत्र के झाली गांव के पास की है. जहां परिजनों और ग्रामीणों ने सबार भभुआ के मुख्य सड़क को 3 घंटे तक जाम कर जमकर हंगामा किया.

बच्चे की मौत के बाद प्रदर्शन
मृतक छात्र पाण्डेयपुर गांव निवासी मुन्ना बिंद का 12 साल का पुत्र सचिन कुमार बताया जा रहा है, जो प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5वीं का छात्र था. शुक्रवार को भगवानपुर के पतरिहा गांव से एक ट्रैक्टर ओवरलोडिंग बालू लेकर डिहरी जा रहा था. जिसने बच्चे को कुचल दिया. जिसके बाद लोगों ने चालक को खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. चालक भगवानपुर थाना क्षेत्र के धरचोली गांव का बताया जा रहा है.

प्रशासन ने दिया मुआवजा

परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद लोगों ने सबार-भभुआ के मुख्य सड़क को 3 घंटे तक जाम कर हंगामा किया और मांग करने लगे कि उसके घरवालों को 10 लाख रुपये दिया जाए. साथ ही सबार भभुआ मुख्य पथ में ब्रेकर बनवाए जाए.

सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्र की मौत

परिजनों को दिया गया 20 हजार का चेक
वहीं, मौके पर पहुंचे रामपुर बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने लोगों को समझाया और शांत कराया. साथ ही मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक बच्चे के परिजनों को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details