कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक परिवार तबाह हो गया. पुलिस के जवान पिंटू कुमार सिंह अपनी पत्नी काजल सिंह बेटे रेहान कुमार और बेटी श्रेया कुमारी को साथ लेकर मथुरा से अपने घर गया जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर से पिंटू सिंह की कार पलट गई. इसी दौरान ट्रक भी अनियंत्रित हो गया और कार पर पलट गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है.
यह भी पढ़ें-पटनाः अनियंत्रित ट्रक पहले पंचर दुकान को रौंदा, फिर 40 फीट गड्ढे में पलटा
जिंदा बची सिर्फ श्रेया
ट्रक के कार पर पलटने से कार चकनाचूर हो गई. कार में सवार पिंटू सिंह, काजल सिंह और रेहान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आठ साल की श्रेया कुमारी जिंदा बच गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसका इलाज चल रहा है. पिंटू सिंह गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के डीहा के रहने वाले थे.
ओवरलोड था ट्रक
घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामीदौरा मोड़ के पास एनएच 2 पर घटी. जैसे ही पिंटू सिंह की कार दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामीदौरा मोड़ के पास पहुंची पीछे से आ रहे गिट्टी लोड ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क के बगल में पलट गई. कार के पलटते ही ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गई. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
क्रेन से कार को निकाला
घटना की जानकारी लोगों ने दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस बल के साथ संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कार में सवार 3 लोगों ने दम तोड़ दिया था. एक बच्ची को बचा लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ओवरलोड था. घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.
प्रत्यक्षदर्शी मुकेश शर्मा घटना की आंखों देखी
प्रत्यक्षदर्शी मुकेश शर्मा ने कहा कि मैं बाइक पर सवार होकर इस ट्रक के पीछे से आ रहा था. मैंने देखा कि ट्रक दाहिने तरफ गया और पलट गया. उस वक्त यह नहीं दिखा कि उसके नीचे कार है. तुरंत मौके पर आसपास के लोग भी जुट गए. मैं अपनी बाइक रोककर पास गया तो देखा कि ट्रक के नीचे एक कार दब गई है. ट्रक के ड्राइवर और खलासी (सहायक) भागने की कोशिश कर रहे थे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ना चाहा. हादसे के तुरंत बाद गाड़ी में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को फैलने नहीं दिया. करीब 20 मिनट में एम्बुलेंस और क्रेन आ गया.
"एक ही परिवार के चार लोग कार में सवार होकर मथुरा से गया जा रहे थे. सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 बच्ची घायल है."- रघुनाथ सिंह, डीएसपी, मोहनिया
यह भी पढ़ें-हत्या या हादसा?: बेगूसराय की फुलवरिया पुलिस पर हत्या को हादसे का रूप देने का गंभीर आरोप