कैमूर: राष्ट्रीय जनता दल (युवा मोर्चा) के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम के विरोध में जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (युवा मोर्चा) के महासचिव सलमान खान ने कहा कि लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों वृद्धि हो रही है लेकिन सरकार इस पर लगाम नहीं लगा रही. जिसका विरोध आज राष्ट्रीय जनता दल युवा के द्वारा किया गया है.