बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के विरोध में आरजेडी युवा मोर्चा ने दहन किया नरेंद्र मोदी का पुतला - rjd yuva morcha

बढ़ती महंगाई के विरोध में आरजेडी युवा मोर्चा ने आक्रोश मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

आरजेडी युवा मोर्चा
आरजेडी युवा मोर्चा

By

Published : Feb 22, 2021, 12:40 PM IST

कैमूर: राष्ट्रीय जनता दल (युवा मोर्चा) के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम के विरोध में जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (युवा मोर्चा) के महासचिव सलमान खान ने कहा कि लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों वृद्धि हो रही है लेकिन सरकार इस पर लगाम नहीं लगा रही. जिसका विरोध आज राष्ट्रीय जनता दल युवा के द्वारा किया गया है.

आरजेडी युवा मोर्चा

ये भी पढ़ें- पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ RJD ने CM और PM का फूंका पुतला

उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी पार्टी मांग करती है कि बढ़ते दामों पर सरकार लगाम लगाए. हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी और प्रदर्शन जारी रहेगा. यह सरकार लगातार गरीबों पर हमला कर रही है. जिससे गरीब तबके के लोगों को जीना मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details