कैमूर: लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही नेता अपने चुनावी रंग में नजर आ रहे हैं. सभी एक दूसरे पर आरोप और छींटाकशी करते नजर आ रहे है. भभुआ पहुंचे आरजेडी नेता डॉ पुनीत सिंह ने भी प्रधानमंत्री पर कई मामलों में तंज कसा.
स्किल इंडिया कार्यक्रम पर सवाल
आरजेडी नेता ने यहां प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया कार्यक्रम पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में सिर्फ 17 लाख युवाओं को स्किल्ड किया गया है और उनमें से महज 7 लाख युवाओं की ही प्लेसमेंट हुई. जबकि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा था. ऐसे में पढ़े-लिखे प्रशिक्षित युवा पकौड़े तो तलेंगे नहीं इसीलिए वे खुद का विकल्प तलाश रहे हैं.
बढ़ती जा रही है बेरोजगारी
डॉ सिंह ने कहा कि बेरोजगारी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री के सभी वादे जुमला साबित हुए हैं इसीलिए जब सरकार रोजगार मुहैया करा नहीं पा रही है, तो आज के युवा संघर्षशील है. वे वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश कर ही लेंगे.
साफ पैरों को धोना और गंदे पैरों को धोने में बहुत अंतर
वहीं कुंभ में पीएम मोदी के सफाइकर्मियों के पैर धोने के मामले में भी डॉ पुनीत सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि सफाईकर्मियों के पैर धोना निश्चित ही सराहनीय है, लेकिन ये भी देखना होगा कि क्या सफाईकर्मियों के पैर कीचड़ से सने थे या फिर वे पहले से ही साफ थे. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों के कीचड़ में सने पैरों को धोना और पहले से ही साफ पैरों को धोने में जमीन आसमान का अंतर है.