कैमूर: कोरोना काल में राजद के भभुआ और मोहनिया के विधायकों ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अपने फंड से एक-एक करोड़ रुपये देने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. मोहनिया से विधायक संगीता कुमारी और भभुआ विधायक भरत बिंद ने कोरोना संकट में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत एक-एक करोड़ रुपए देने की अनुशंसा की है.
एक करोड़ रुपए की अनुशंसा
भभुआ और मोहनिया के विधायकों द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कैमूर जिले में कोरोना संकट से बिगड़ती स्थिति पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कोविड-19 मरीजों की उचित इलाज के लिए विधायक निधि से ऑक्सीजन सिलेंडर, सामान्य बेड आईसीयू बेड, एंबुलेंस और अन्य जरूरी चिकित्सकीय उपकरण के लिए तत्काल एक करोड़ रुपए की अनुशंसा की गयी है. ताकि कोरोना मरीज को उचित इलाज हो और उनकी जान बच सके.