कैमूर: बिहार के कैमूर में धान की खरीदारी ( Purchase of Paddy ) नहीं होने पर आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ( RJD MLA Sudhakar Singh ) अपने समर्थकों के साथ दुर्गावती बाजार से सटे एनएच-2 को जामकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान NH-2 के दोनों लेन से गुजरने वाली गाड़ियां जहां की तहां रुक गई. धरना प्रदर्शन के दौरान घंटों सड़क जाम रहने से मरीज ले जा रहे एंबुलेंस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि कैमूर में धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों के लिए बहुत ही बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. उसना चावल एवं अरवा चावल को लेकर यह पेंच फंसा हुआ है. सरकार का कहना है कि हमें उसना चावल ही चाहिए जबकि कैमूर में उसना चावल बनाने वाली एक भी राइस मिल नहीं है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना का खौफः बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे अभिभावक, शिक्षा विभाग ने कहा- फिलहाल खुले रहेंगे शिक्षण संस्थान