बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में आरजेडी की बैठक, MLC चुनाव में कृष्णा प्रसाद सिंह को जिताने पर मंथन - कैमूर में आरजेडी की बैठक

आरजेडी विधायक भरत बिंद (RJD MLA Bharat Bind) ने कहा कि एमएलसी चुनाव में कृष्णा प्रसाद सिंह को जिताने के लिए हमलोगों ने मंथन किया है. साथ ही आरजेडी के सदस्यता अभियान पर जोर देने को लेकर भी चर्चा हुई.

कैमूर में आरजेडी की बैठक
कैमूर में आरजेडी की बैठक

By

Published : Mar 13, 2022, 11:01 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार विधान परिषद चुनाव(Bihar Legislative Council Election) को लेकर रविवार को भभुआ स्थित आरजेडी कार्यालय में पार्टी नेताओं की अहम बैठक की गई. जहां स्थानीय आरजेडी विधायक भरत बिंद (RJD MLA Bharat Bind) और विधान परिषद प्रभारी सुबोध कुशवाहा समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी और जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: पंचायत प्रतिनिधियों से RJD की अपील, 'जिस NDA सरकार ने आपके अधिकार छीने, उसे सबक सिखाएं'

देखें रिपोर्ट

कृष्णा प्रसाद सिंह को जिताने पर मंथन: कार्यक्रम की शुरुआत आरजेडी जिलाध्यक्ष अकलू राम ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रधान सचिव भोला नाथ सिंह यादव ने किया. विधान परिषद के प्रभारी सुबोध कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर कृष्णा प्रसाद सिंह को चुनाव में किस तरह विजयी बनाना है, उसको लेकर आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है.

इस बैठक में प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सदस्यता अभियान की गति तेज करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही विधान परिषद के चुनाव को जीतने के लिए रणनीतियों पर और आवश्यक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

4 अप्रैल को मतदान:बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details