कैमूर(भभुआ):बिहार में बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर जिला युवा आरजेडी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने भभुआ जिला मुख्यालय के लिच्छवि भवन के पास धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- RLSP का जेडीयू में विलय कुशवाहा समाज से गद्दारी: नागमणि
इस मौके पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनडीए सरकार ने चुनाव के समय में 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा की, लेकिन सरकार बने कई महीने बीत गए हैं आजतक किसी को भी रोजगार नहीं मिला है. सरकार अपना मनमाना रवैया दिखा रही है.
आंदोलन की चेतावनी
इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में हरेक दिन बेरोजगार युवक नौकरी और रोजगार की तलाश में सड़क पर उतर रहे हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं हो रही है. सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. अगर जल्द से जल्द युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करवाया गया तो आरजेडी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी.