कैमूर:आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) के बेटे अजित सिंह जेडीयू ज्वाइन करेंगे (Ajit Singh Will Join JDU). उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि बचपन से ही वे सीएम के कामकाज को देख रहे हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं. इसलिए बिना शर्त जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. साथ ही कहा कि जेडीयू समाजवादियों की पार्टी है और मेरा मानना है कि मुझे आरजेडी से ज्यादा जदयू में सिखने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: नीतीश ने 'लालटेन' में लगाई सेंध, जगदानंद सिंह के छोटे बेटे थामेंगे JDU का दामन
12 अप्रैल को ज्वाइन करेंगे जेडीयू: अजित सिंह आगामी 12 अप्रैल को जेडीयू का दामन थामेंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में वे पार्टी की सदस्यता लेंगे. अजित ने कहा कि मेरे पिताजी जगदानंद सिंह ने मुझे राजनीतिक फैसला लेने की आजादी दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू समाजवादियों की पार्टी है. ऐसे में मेरा मानना है कि नीतीश कुमार की पार्टी ज्वाइन करने के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरे फैसले से उनके परिवार के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित: अजित ने बताया कि जेडीयू में जाना मेरे लिए यह एक नई और प्रथम पाली है. मैं 13 साल से आरजेडी में कार्यकर्ता के रूप में जुड़कर कार्य करता रहा हूं, क्योंकि मेरे पिताजी लंबे समय से आरजेडी में जुड़े हुए हैं. लंबे समय तक हमने कार्यकर्ता के रूप में काम किया लेकिन धरातल पर नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर काफी प्रभावित रहा और अभी तक बिहार में मुख्यमंत्री लेवल का ऐसा कोई नेता नहीं है. मैं अपने निजी विचार से जेडीयू ज्वाइन कर रहा हूं. इसमें परिवार के अन्य लोगों को कोई परेशानी नहीं है.